श्री जयराम आश्रम भीमगोड़ा,हरिद्वार . 249401ए उत्तराखंडए भारत

01334-261735, 260251

सावधान - किसी मोबाइल नम्बर या लिंक से कमरे की बुकिंग न करें न ही पैसे दें, अन्यथा आप धोखेबाजी का शिकार हो सकते हैं।

Caution - Do not book a room or pay with any mobile number or link, otherwise you may become a victim of fraud.

आश्रम की सुविधाएँ

आश्रम में कुल 512 कमरे है, जिनमें तीर्थ यात्रियों को आवास व्यवस्था प्रदान की जाती हैं। एक धर्मार्थ चिकित्सालय है, जिसमें गरीबों व यात्रियों को नि:शुल्क चिकित्सा प्रदान की जाती है, नि:शुल्क दवाई दी जाती है।

समय पर चिकित्सालय में नि:शुल्क आई-कैम्प लगाये जाते हैं, जिनमें गरीबों व असहायों की आंखो का मुफ्त ऑपरेशन किया जाता है। उन्हें नि:शुल्क चश्में प्रदान किये जाते हैं। इस प्रकार श्री जयराम आश्रम, हरिद्वार ने अल्पकाल में ही आशातीत प्रसिद्धि प्राप्त कर ली है।