श्री जयराम आश्रम भीमगोड़ा,हरिद्वार . 249401ए उत्तराखंडए भारत

01334-261735, 260251

सावधान - किसी मोबाइल नम्बर या लिंक से कमरे की बुकिंग न करें न ही पैसे दें, अन्यथा आप धोखेबाजी का शिकार हो सकते हैं।

Caution - Do not book a room or pay with any mobile number or link, otherwise you may become a victim of fraud.

श्री नवरंगराय लोहिया जयराम गर्ल्स डिग्री कालेज, लोहार माजरा, कुरूक्षेत

सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम महिला महाविद्यालय की स्थापना 17 जुलाई 2001 को सरस्वती नदी के तट पर स्थित गॉव लोहार माजरा में हुई । यह महाविद्यालय आस-पास की ग्रामीण छात्रओं को शिक्षा प्रदान करने हेतु कृत संकल्प है, इसके साथ-साथ इसका लक्ष्या छात्रओं को शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के साथ-साथ उन्हें आज के चुनीतीपूर्ण वाह्म वातारण के लिए स्वयं आत्मविश्वास जगाने का है।

यह महाविद्यालय कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है तथा इसमें कला वाणिज्य एवं विज्ञान तीनों संकायों की शिक्षा प्रदान की जाती हैं महाविद्यालय में साफ सुथरे कमरे, पुस्तकालय, भौतिक एवं गृहविज्ञान प्रयोगशाला, व्यावसाकियक कला कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष संगीत कक्ष (गायन एवं वादन) एवं विस्तृत क्रीड़ा परिसर उपलब्ध है, दूर से आने वाली छात्राओं हेतु छात्रावास की सुविधा भी है। छात्राओं में साहस एवं आत्मविश्वास जागरण हेतु एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु तथा रोजगार प्राप्त करने हेतु पढ़ाई के साथ-साथअतिरिक्त समय में अनेक व्यावसायिक कोर्स करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है।महाविद्यालय की छात्राए शैक्षिक आधार पर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित डॉ- राधाकृष्णन फाउण्डेशन फण्ड स्कॉलरशिप प्राप्त कर रही है। योग्य एवं जरूरतमंद गरीब कन्याओं को कॉलेज द्वारा शुल्क माफी की सुविधा भी दी जाती है।

शैक्षिणिक उपलब्धियॉ -
शैक्षिणिक उपलब्धियों के अन्तर्गत इस महाविद्यालय का प्रतिशत परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय के प्रतिशत से अधिक रहा है- 

Year B.A. B.com. B.sc.
I 100% 100% 83%
II 97% 100% 100%
III 99% 100% 100%


इस महाविद्यालय में छात्राए अध्ययन के साथ -साथ अनेक सांस्कृतिक एवं खेलकूद की प्रतियोगिताओं में भी जनपद व राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियॉ प्राप्त करती रही है। वर्ष 2007-08 की खेलकूद की गतिविधियॉ निम्नवत् है-

1 Kurukshetra District- Do Association : Silver Medal
2 Haryana State Sports Taekwondo Ass.: Gold Medal
3 Haryana State Wushucup Championship : Gold Medal
4 National Taekwonod Championship : Gold Medal
5 Kurukshotra Cup Kick Boxing Championship : Gold Medal


सांस्कृतिक गतिविधियॉ-
इस महाविद्यालय को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा युवा सांस्कृतिक महोत्सव जोनल स्तर पर कराने का चयन किया गया, जिसका आयोजन कॉलेज परिसर में दिनांक 09 से 11 जनवरी 2008 को कॉलेज द्वारा किया गया। इस आयोजन में 25 कॉलेजों के लगभग 300 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया जिसमें इस महाविद्यालय की छात्राओं निम्नलिखित उपलब्धियॉ प्राप्त की-

समूह गान-प्रथम-
गजल, सामूहिक नृत्य, वृन्दवादन, कोरियोग्राफी तथा हरियाणयी नृत्य-द्वितीय।

छात्राओं में समाजसेवा के प्रति जागरूकता हेतु एन-एस-एस- की दो इकाईयॉ कार्यरत हैं जो समय् पर ग्रामीण समुदाय र्कायक्रमों के माध्यम से समाजसेवा का अनुपम कार्य निष्ठा से करती हैं। इस महाविद्यालय में छात्रओं के आवामगमन हेतु बस सुविधा प्रदान की गयी है।

भावी योजनाए-
महाविद्यालय द्वारा निम्नलिखित पाठ्‌क्रमों के संचालन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है- बी-सी-ए-, बी-आई-एम।

महाविद्यालय द्वारा एन-सी-सी- आरम्भ करने हेतु भी आवेदन पत्र प्रेषित किया गया है, इसके साथ ही महाविद्यालय में इग्नू स्टडी सेन्टर भी प्रारम्भ होने जा रहा है।