सत्र का प्ररम्भ: विगत वर्षो की भॉति विधि वत तरीके से आषाढ गुरूपूर्णिमा के दिन छात्रों कावैदकि रीति से यज्ञोपवीत संस्कार तथा सरस्वती वंदना के द्वारा सत्र का शु्भारम्भ किया गया।
श्रावणी उपक्रम:
उस दिन सभी छात्रों का वैदिक रीति से श्रावणीक्रम करवाया व नूतन यज्ञोपवीत धारण करवाया गया।
संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन :
श्री जयराम विद्यापीठ में प्रतिवर्ष जनवरी या फरवरी मास में राष्ट्रीय स्तर पर संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता हैं। इस वर्ष भी दिनांक 13 फारवरी 2009 को प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जो निम्नवत् हैं- इस कार्यक्रम में भाषण, श्लोकोच्चारण, सूत्रान्त्याक्षरी, शलाका आदि प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी।